8 अप्रैल को हनुमान जयंती, पढ़ें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार

आज बुधवार को चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 8 अप्रैल को हनुमान जयंती है। यह देशभर में मनाई जाती है।  इसी दिन स्नान-दान की पूर्णिमा है। इसके अलावा 11 अप्रैल कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का गणेश चतुर्थी व्रत है। इस व्रत रख महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं।  वहीं 12 अप्रैल को सिख धर्म के 9वें गुरु तेगबहादुर की जयंती है। यहां पढ़ें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार-


8 अप्रैल, बुधवार - चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती 


9 अप्रैल, गुरुवार -  वैशाख माह का आरंभ 


10 अप्रैल गुड फ्राईडे: गुड फ्राइडे को 'होली फ्राइडे', 'ब्लैक फ्राइडे' और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता हैं। 


10 अप्रैल श्री पंचमी: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को 'लक्ष्मी पंचमी' मनाई जाती है।


11 अप्रैल, शनिवार - गणेश चतुर्थी 


12 अप्रैल, रविवार -  पंचमी, गुरु तेगबहादुर जयंती


14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती है